• स्थानीय लोगों ने की पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर, चेकिंग पर रोक लगाने की मांग

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर में हेलमेट चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस की क्रूरता के कारण आए दिन वाहन चालकों के घायल होने की घटनाएं बढ़ रही हैं. ऐसी ही एक घटना बिरसानगर थाना क्षेत्र के कुआं मैदान हनुमान मंदिर चौक पर घटी, जहां एक दुपहिया वाहन से महिला और पुरुष बारीडीह की ओर जा रहे थे. अचानक ट्रैफिक पुलिस के सामने आ जाने से उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और दोनों सड़क पर गिर पड़े. इस दुर्घटना में महिला घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को दोषी मानते हुए जमकर हंगामा किया और पुलिसकर्मी की पिटाई करने की धमकी दी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : व्यवहार न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश अरविंद कुमार पांडे ने किया पदभार ग्रहण

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस चेकिंग के दौरान अचानक वाहन के सामने आ जाती है, जिससे वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ जाता है और दुर्घटना का शिकार होते हैं. लोग बताते हैं कि पुलिस अक्सर छिपकर खड़ी रहती है और जैसे ही कोई वाहन आता है, वह उसे रोकने के लिए सड़क पर अचानक कूद पड़ती है, जिससे कई बार सड़क दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे घटनाओं के बढ़ने के बाद स्थानीय लोग अब चेकिंग पर अविलंब रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की चेकिंग से दुर्घटनाएं बढ़ती हैं और पुलिस को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करना चाहिए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version