फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जीतिया, विश्वकर्मा पूजा और दुर्गा पूजा के अवसर पर जमशेदपुर पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने हेतु विशेष ब्रीफिंग आयोजित की गई. वरीय पुलिस अधीक्षक पियूष पांडे, एसपी सिटी कु. शिवाशीष एवं ट्रैफिक डीएसपी नीरज के निर्देश पर शहर के विभिन्न ट्रैफिक जोन में तैनात सभी पदाधिकारी व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
एस पी सिटी कुमार शिवाशिष ने कहा कि भारी भीड़ और वाहन आवागमन को ध्यान में रखते हुए पूजा पांडालों के आसपास ट्रैफिक फ्री जोन बनाए जाएंगे. हेलमेट न पहनने, गलत पार्किंग, ट्रिपल राइडिंग और बिना लाइसेंस वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ट्रैफिक डी एस पी ने वैकल्पिक मार्ग सुनिश्चित कर श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
मानगो ट्रैफिक प्रभारी हरिऔध करमाली ने सभी पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने, संयमित रहने और सार्वजनिक सुरक्षा को सर्वोपरि मानने का निर्देश दिया। पूजा पर्व को सुरक्षित और आनंदमय बनाने के लिए पुलिस पूरी तत्परता से तैनात रहेगी.


