फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखण्ड राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुधीर महतो के 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर तमाम आम से लेकर खास लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कदमा स्थित निर्मल महतो स्टेडियम में स्वर्गीय सुधीर महतो के प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण किया. इस दौरान मंत्री रामदास सोरेन, इंचागढ़ विधायिका सविता महतो, पोटका विधायक संजीव सरदार एवं बाहरगोड़ा विधायक समीर मोहंती एवं बड़ी संख्या में झामुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय सुधीर महतो के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए डीसी अनन्य मित्तल 25 जनवरी को होंगे सम्मानित
सभी ने अपने दीगवंत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वर्गीय सुधीर महतो की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है. वह ऐसे नेता थे जो जानता के बिच ज्यादा रहना और उनके सुख-दुख में खड़े रहना ज्यादा पसंद करते थे. उन्होंने जनता के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई थी. आज उनके दिखाए मार्ग पर ही हम सभी चल रहे हैँ और उनके सपनों का झारखण्ड बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं.