- ग्रेड सुधार पर प्रबंधन से वार्ता प्रारंभ होगी
- यूनियन ने ग्रेड पर सकारात्मक पहल करने का किया निर्णय
फतेह लाइव, रिपोर्टर


टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसपीडीएल) कर्मचारी यूनियन की कमिटी मीटिंग यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में बिष्टुपुर स्थित रजिस्टर्ड कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक का संचालन महामंत्री अमन सिंह ने किया, जिसमें पिछली बैठक की कार्यवाही और उठाए गए मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. विशेष रूप से अक्टूबर 2023 से लंबित ग्रेड पर प्रबंधन से त्वरित वार्ता शुरू करने का निर्णय लिया गया. यूनियन के पदाधिकारियों ने ग्रेड कमिटी के सदस्यों से रणनीति बनाने और प्रबंधन के साथ वार्ता को शीघ्रता से आगे बढ़ाने का आग्रह किया.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : कॉलेज के प्राचार्य ने एचसीएल के ईडी एसएस सेठी को किया सम्मानित
मेडिकल सुविधाओं को लेकर यूनियन ने उठाया कदम
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नए बहाल कर्मचारियों के मेडिकल से जुड़ी परेशानियों को लेकर प्रबंधन से सफल वार्ता की गई है. अब नए कर्मचारियों को मेडिकल सुविधाओं में कोई कठिनाई नहीं होगी. इसके अतिरिक्त, यूनियन ने टाटा वन एमजी के तहत मेडिसन को ट्रायल बेसिस पर चलाए जाने के मुद्दे पर भी चर्चा की और यह आग्रह किया कि इसके साथ विकल्प मेडिसन सेंटर भी सक्रिय रहे ताकि कर्मचारियों को दवा प्राप्ति में कोई समस्या न हो.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : पूर्व सैनिक सेवा परिषद घाटशिला ने हवालदार बड़ा राम मुर्मू को दी श्रद्धांजलि
यूनियन अध्यक्ष ने मजदूरों के हित में किया संबोधन
बैठक के अंत में यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि मजदूरों के हित यूनियन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता हैं. उन्होंने ग्रेड सुधार के लिए प्रबंधन के साथ समय पर और प्रभावी वार्ता करने का आश्वासन दिया. यूनियन के सभी सदस्य कैंटीन, ग्रेड, मेडिकल, मेडिक्लेम, प्रमोशन, क्वार्टर जैसी सुविधाओं को लेकर सतर्क हैं और प्रबंधन के साथ सामंजस्यपूर्ण संबंधों को बनाए रखते हुए कर्मचारियों के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे.