फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब टुईलाडुंगरी गोलमुरी में सोमवार को अमर शहीद बाबा दीप सिंह जी का जन्मोत्सव बहुत ही सत्कार और धूमधाम से सरदार राजिंदर सिंह (राजू बंगाली) के नेतृत्व में समूह सिख सँगत के सहयोग से मनाया गया.
इससे पूर्व 25 जनवरी को आरम्भ हुए श्री अखण्ड पाठ की सम्पूर्णता 27 जनवरी को हुई. उसके अरदास के बाद कीर्तन दरबार सजाया गया, जिसमें विशेष रूप से भाई मनप्रीत सिंह टिनप्लेट वाले ने अपने साथी पुरषोत्तम सिंह के साथ कीर्तन की सेवा निभाई. गुरु का लंगर दोपहर 12 बजे से लेकर 4 बजे तक बांटा गया. तकरीबन 3 हजार संगत ने गुरु का लंगर ग्रहण किया.