फतेह लाइव, रिपोर्टर
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेलवे मंत्री अश्विनी को ट्वीट किया है. टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन दिसंबर से फरवरी तक बंद नहीं करनी चाहिए.
यह भी पढ़े : Ranchi/Jamshedpur : झारखंड में एक सप्ताह तक मनाया जाएगा विरोध दिवस-AISMJWA
सतनाम सिंह गंभीर ने एक्स से ट्वीट कर बताया है कि 2 दिसंबर से लेकर 28 फरवरी तक ट्रेन को बंद रखने का आदेश रेल मंत्रालय ने दिया है, जो जनहित में गलत है. सतनाम ने कहा यह ट्रेन हरिद्वार, अमृतसर जैसे पावन तीर्थ स्थल को जाती है और बिहार उत्तर प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा और पंजाब के यात्री सफर करते हैं.
ठंड के मौसम की छुट्टी बच्चों को मिलती है. ट्रेन नहीं होने से उत्तर भारत के यात्री अपने गृहस्थल नहीं पहुंच पाएंगे जो दुखद होगा. दूसरी ओर झारखंड सिख समन्वय समिति भी मामले में रेलवे के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराने की रणनीति बना रही है.