फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के एक्सएलआरआई के पास बीती रात एक तेज रफ्तार दुर्घटना में दो बाइक आपस में भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को उठाकर तुरंत अस्पताल भेजा। दोनों का इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइक तेज रफ्तार में थीं, जिस कारण टक्कर से बचने का मौका नहीं मिला। हादसे के बाद घटनास्थल पर कुछ देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।


