• समाजसेवी पूर्वी घोष ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन.

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के प्रख्यात कलाकार माणिक शॉ के आर्ट स्कूल “आर्ट पॉइंट” द्वारा 30 और 31 दिसंबर को साकची स्थित बंगाल क्लब में दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में “आर्ट पॉइंट” के 100 से अधिक छात्रों द्वारा बनाई गई 150 से अधिक कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनी का उद्घाटन समाजसेवी पूर्वी घोष, प्रख्यात कलाकार एल.आई. सिंह, मूर्तिकार शुभेंदु विश्वास, प्रसिद्ध कलाकार बिप्लब रॉय और अनुपम पाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नए साल में 3.5 करोड़ की शराब गटक जाएंगे शहरवासी, आबकारी विभाग की तैयारी पूरी

वहीं पूर्वी घोष ने कहा प्रदर्शनी में छात्रों की रचनात्मकता और उनकी अनूठी शैली को दर्शाया गया है, जिससे यह आयोजन कला प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया है. यह प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक सभी के लिए खुली है. प्रदर्शनी का उद्देश्य उभरते हुए कलाकारों को एक मंच प्रदान करना और कला के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version