फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गुरुद्वारा साहब स्टेशन रोड जुगसलाई में साहिब श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी का प्रकाश उत्सव पर दो दिवसीय धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाई जगदीप सिंह कीर्तनी जत्था के द्वारा संगत को कीर्तन गायन से निहाल किया। इस मौके पर दस्तारबंदी प्रतियोगिता में सफल होने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : तुलसी भवन में संपन्न संप्रेषण प्रतियोगिता का रिजल्ट जारी
इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान महेंद्र पाल सिंह भाटिया द्वारा सेंट्रल गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, सीनियर मीत प्रधान नरेंद्रपाल सिंह, मानगो के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र सिंह शिंदे, को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रधान भगवान सिंह ने अपने संबोधन में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूरी टीम को अच्छे कार्य करने के लिए बधाई दी एवं आभार प्रकट किया। चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह जी के जन्मदिवस पर 4 सितंबर को पटना साहिब में गायघाट से निकलने वाले नगर कीर्तन में शामिल होने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान महेंद्र पाल सिंह, चेयरपर्सन हरदीप सिंह, महासचिव कमलजीत सिंह, सतपाल सिंह राजू, बलबीर सिंह, निंदर सिंह, रोमी सिंह, हरजीत सिंह टीपू, इंद्रपाल सिंह, रघुवीर सिंह, हरमीत सिंह, परमजीत सिंह, जरनैल सिंह, अमृतपाल सिंह का सहयोग रहा. समापन के बाद गुरु का अटूट लंगर संगत के बीच बांटा गया.