फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर में रविवार रात काली पूजा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस घटना को राजनीतिक रूप दिया गया और कदमा थाने का भी घेराव किया गया। इधर मामले को लेकर दोनों पक्षों ने कदमा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक पक्ष से नरेश सिंह और दूसरे पक्ष से मनोज भगत के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है। मनोज भगत ने शिकायत में बताया है कि काली पूजा विसर्जन के दौरान छोटू बच्चा, आकाश सिंह, नरेश सिंह समेत 10–15 लोगों ने घेर लिया मारपीट शुरू कर दी। छोटू बच्चा ने भाई आलोक पर हथियार तान दिया। बीच बचाव में मारपीट हुई।
दूसरे पक्ष ने भी की प्राथमिकी
इधर, दूसरे पक्ष से नरेश सिंह ने भी प्राथमिकी दर्ज कराई है। नरेश ने पुलिस को बताया कि काले पूजा विसर्जन के दौरान मारपीट हुई है। जिसमें उनके पक्ष से कई लोग घायल हुए है। हालांकि उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी पक्षों ने हथियार का भय दिखाया था।