फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 14 स्थित कब्रिस्तान के पास शुक्रवार देर रात शदाब पर फायरिंग की घटना झुठी निकली। शदाब ने कर्जदारों से बचने के लिए खुद पर फायरिंग की झुठी कहानी रची थी. इस संबंध में पुलिस ने आरोपी शदाब और उसके साथी अलिम हुसैन को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : मानगो में साढ़े 3 साल की मासूम से गलत करने वाले टेम्पो चालक को भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक देसी पिस्टल और दो जिंदा गोली भी बरामद की है। रविवार को मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी सह प्रभारी सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि शदाब ने कई लोगों से लाखों रुपये ले रखे थे जिसे वह वापस नहीं लौटा पा रहा था। इसी से बचने के लिए शदाब ने अपने साथी अलिम के साथ मिलकर अपनी कार में फायरिंग की और पुलिस को गुमराह करने के लिए झुठी कहानी रच डाली।
कपाली के युवक से भाड़े पर लिया था हथियार
एसपी ने बताया कि शदाब जमीन का कारोबार करता था। उसने कई लोगों को जमीन दिलाने के लिए 70 लाख रुपये ले रखे थे। यह रुपये वह शहादत खान को दे दिए थे। शहादत खान भी जमीन का कारोबार करता है। वह शदाब को जमीन उपलब्ध नहीं करा पा रहा था जिससे शदाब पर काफी दबाव पड़ने लगा. उसने अपने साथी अलिम के साथ मिलकर वारिस नामक युवक से पांच हजार रुपये के किराए पर हथियार लिया। सबसे पहले उसने अलिम के साथ मिलकर अपनी कार में फायरिंग करवाई और पुलिस को इसकी सूचना दी। देर रात उसने पुलिस को फोन कर फायरिंग की घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की. तलाशी के क्रम में पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया। पुलिस ने जब आस-पास सीसीटीवी की जांच की तो उसमे पुलिस को घटना से संबंधित साक्ष्य नहीं मिले।
शहादत को फंसाने की थी तैयारी
एसपी ने बताया कि शदाब यह सारा आरोप शहादत खान पर डालने वाला था। शहादत खान ने ही शदाब के रुपये फंसाकर रखे थे. एसपी ने बताया कि शहादत खान की भुमिका भी संदिग्ध है इसलिए पुलिस उसे भी बुलाकर पूछताछ करेगी। फिलहाल आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।