फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के मानगो बिग बाजार के पास शनिवार की सुबह कार की ठोकर से स्कूटी सवार दो स्कूली बच्चे घायल हो गए. इसमें से एक स्कूली बच्चा का पैर टूट गया है. घटना के बाद कार चालक ने कहा था कि अस्पताल चलते हैं, लेकिन वह वहां से निकलकर तेज रफ्तार में फरार हो गया. घटना के बाद दोनों बच्चों को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : पड़ोसी के चक्कर में मेरे भाई ने की थी आत्महत्या, एसएसपी से मिली बहन

पिता के साथ स्कूल जा रहे थे बच्चे

घटना के बारे में बताया गया कि आयुष गुप्ता अपने पुत्र अंश गुप्ता और पुत्री रिद्धि गुप्ता को लेकर स्कूटी से केपीएस स्कूल जा रहे थे. इस बीच ही सुबह साढ़े 7 बजे मानगो बिग बाजार के पास तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को ठोकर मार दी. घटना में तीनों सड़क पर गिर गए थे.

रिद्धि का पैर टूटा

घटना में 10वीं की छात्रा रिद्धि गुप्ता का पैर टूट गया है. इसी तरह से अंश गुप्ता को भी चोटें आई है. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद कार चालक ने कहा था कि वह साथ में अस्पताल जाएगा, लेकिन वह कार समेत फरार हो गया. मामला साकची थाने तक पहुंचा हुआ है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version