फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के गोलमुरी नामदा बस्ती में विशाल सिंह की ओर से आत्महत्या किए जाने के मामले में अब नया मोड़ सामने आ गया है. पूरे मामले में आज परिवार के लोग एसएसपी से मिले और कहा कि विशाल की आत्महत्या के पीछे पड़ोस की एक लड़की का हाथ है. विशाल लड़की से प्रेम करता था और उससे शादी भी करना चाहता था. वह लड़की का हाथ मांगने भी लड़की के घर पर गया था, लेकिन उसे जान से मार देने की धमकी मिली थी.

यह भी पढ़े : Prime Minister : टाटानगर स्टेशन के पास सड़क किनारे गलत ढंग से पार्क किये दो पहिया वाहनों को प्रशासन ने हाइड्रा में झूलाया, देखें – Video

परिजनों का कहना है कि लड़की पहले विशाल को चाहती थी, लेकिन दो माह पहले उसका दूसरे लड़के के साथ अफेयर हो गया था. इस वजह से विशाल तनाव में रह रहा था. इस तनाव के कारण ही विशाल ने आत्महत्या कर ली थी. उसने आत्महत्या करने के बाद सुसाइडल नोट भी लिखा था.

नोट में उसने पूरे प्रकरण का भी खुलासा किया था. परिजनों का आरोप है कि मामले की जांच ठीक से नहीं कर रही है और आरोपियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई भी नहीं कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version