• चेकिंग अभियान में सीसीटीवी कैमरे की पहल को लेकर संघ ने जताया आभार

फतेह लाइव, रिपोर्टर

दोपहिया वाहन चालक संघ के संस्थापक सागर तिवारी और जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने संयुक्त रूप से एक विज्ञप्ति जारी कर उपायुक्त अन्नय मित्तल और ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार का धन्यवाद किया है. संघ ने यह आभार व्यक्त किया कि 24 घंटे के भीतर संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन पर विचार कर सीसीटीवी कैमरों के पास हेलमेट चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इस निर्णय को संघ ने एक सकारात्मक कदम माना है, जिससे आम लोगों को सहूलियत मिलेगी और चेकिंग अभियान पारदर्शी तरीके से होगा, जिससे प्रशासन और जनता दोनों को राहत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : झारखंड में मानसिक रोगों के बढ़ते मामलों पर चिंता, 11.6% लोग प्रभावित

पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग उठाई

संघ ने यह भी कहा कि वह पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग करेगी, जिससे अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके और चेकिंग अभियान पूरी तरह से सीसीटीवी के जरिए किया जा सके. इससे यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और अपराध में कमी आएगी. संघ जल्द ही सरकार के मंत्रियों और विधायकों से मिलकर जमशेदपुर को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने की मांग करेगा ताकि शहर सुरक्षित रहे और लोग बिना किसी डर के सड़कों पर चल सकें, खासकर महिलाएं, जिन्हें सुबह टहलने में डर का सामना न करना पड़े.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version