फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के खासमहल संत जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल के प्रांगण में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस समारोह में स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा रंगा- रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मिस्टर जेवियर्स कार्तिक कुमार सिंह और मिस जेवियर्स स्मिता कुमारी सिंह बनी.
मोस्ट डिसिप्लिन निखिल चौधरी, मिस्टर कंजीनियलिटी राहुल कुमार यादव, मिस कंजेनियलिटी पिंकी टुडू, मोस्ट एलिगेंट स्नेहा पूर्ति, मोस्ट रेगुलर आलोक माझी, मोस्ट डायनेमिक कृष्णा हंस दा, मोस्ट कंसिस्टेंट संजना बेहरा को पुरस्कृत किया गया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रबंधक सुशील कुमार सिंह, सचिव सौरव गिरी, एडमिन के.सी भारती, को-ऑर्डिनेटर स्वाति झा, कल्चरल हेड चुनकी कुमारी, अनुशासन प्रबंधक प्रणय खंडाइत, परीक्षक नियंत्रण विश्वास त्रिपाठी एवं सभी शिक्षक और कर्मचारियों ने 0aßwa उपस्थित थे.

