फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के आजादनगर बगानसाही से काम करने दुबई गए दो युवक दुबई में फंस गए है. अब दोनों युवकों के परिजनों ने एसएसपी से दोनों को वापस लाने की गुहार लगाई है. इस संबंध में परिजनों ने एसएसपी से मिलकर एक लिखित शिकायत भी की है. दरअसल, आजादनगर थाना क्षेत्र के बगानसाही निवासी फारुक और आफताब आलम अंसारी को मानगो में एक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के संचालक आमीर ने दुबई की एक अच्छी कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था. दोनों युवकों से आमीर ने 75-75 हजार रुपये लिए थे.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला कोर्डिनेटर बनाये गए पवन कुमार बबलू
1 जून को दोनों ने मुंबई से दुबई के लिए उड़ान भरी. दुबई पहुंचने के बाद दोनों को पता चला कि जिस कंपनी में उन्हें काम करने को कहा गया है वह दूसरी कंपनी है और वेतन भी कम है. कंपनी ने दोनों का पास्पोर्ट भी जब्त कर लिया. कंपनी ने दोनों से एक एग्रीमेंट भी साइन करवाया जिसमें लिखा गया है कि दो साल से पहले कंपनी नहीं छोड़ सकते. अगर दो साल से पहले कंपनी छोड़ा को छह हजार दिहरम ( 1.20 लाख) रुपये देनें होंगे.
कंपनी ने दोनों को बाहर निकाला
इधर, जब फारुक और आफताब ने विरोध किया तो कंपनी ने दोनों को निकाल दिया और दोनों के पास्पोर्ट भी रख लिए. अब दोनों दुबई की सड़कों पर किसी तरह जीवन यापन कर रहे है. दोनों के दुबई का वीजा 2 जूलाई तक ही है. परिजनों ने बताया कि इस संबंध में एजेंट आमीर से भी मिले पर आमीर ने कंपनी को रुपये देने पर ही जोर डाला. परिजनों ने बताया कि जब इस संबंध में आजादनगर थाना गए तो पुलिस ने शिकायत नहीं ली जिस कारण उन्हें एसएसपी की शरण में आना पड़ा है. हालांकि एसएसपी ने आजादनगर थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए है.