फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेपदुर के टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क में दो जेब्रा और दस पक्षियों को लाया गया है। मंगलवार को आम लोगों के बीच इन जानवरों को लाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी मौजूद रहे। उन्होंने फीता काटकर जेब्रा और पक्षियों के बाड़े का उद्घाटन किया। इसके साथ ही जू में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के साथ साथ एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमे पौधारोपण किया गया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : टाटा अमृतसर ट्रेन रद्द होने पर रेलमंत्री को ट्वीट, झारखण्ड सिख समन्वय समिति भी बना रही रणनीति
वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी ने कहा कि जू में कई तरह के जानवर है जिसे प्रदर्शित किया गया है। अब जू में दो जेब्रा और 10 नए पक्षी आए है जो काफी खूबसूरत है। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुआत भी को गई है। आगे भी जू में कई तरह के जानवरों को लाने को प्रक्रिया जारी है।