फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सूर्य उपासना एवं लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर नीतिबाग कालोनी, भुईयांडीह, तीन मुहाना चौक स्थित श्री श्री शिव हनुमान मंदिर के पास (उदय सिंह अखाडा) के अध्यक्ष विवेक सिंह (अधिवक्ता) के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की सेवा हेतु शिविर लगाया गया. इस शिविर में श्रद्धालुओं के बीच पूजन सामग्री के रूप में फल, अगरबत्ती, माचीस, गाय का शुद्ध दूध, दातुन एवं चाय-बिस्किट का निरंतर वितरण किया गया.

शिविर में मुख्य रूप से राहुल सिंह, दिपक मजुमदार, सौरभ सिंह, रंजीत कुमार, शेखर निगम, कन्हाई गोराई, शुभम कुमार, शुभोदीप बोस, शेेखर कुमार, विकास कुमार, नितेश विशाल गुप्ता, सत्यम ओझा, सुभाष, गोलू आदि सदस्य उपस्थित रहे एवं अपना योगदान दिया.


