फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड स्थित टीचर्स कॉलोनी में सोमवार सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अभिषेक शर्मा (24) के रूप में हुई है। हैरानी की बात यह रही कि अभिषेक का शव उसकी प्रेमिका के घर से बरामद हुआ। सुबह प्रेमिका ने खुद अभिषेक के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और फंदे से लटका हुआ अभिषेक को नीचे उतार एमजीएम अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल परिसर में अभिषेक की मौत की खबर मिलते ही परिजन बेकाबू हो गए और प्रेमिका की पिटाई करने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद होमगार्ड के जवानों ने किसी तरह स्थिति को संभालते हुए महिला को पुलिस के हवाले कर दिया। अभिषेक दो भाइयों में छोटा था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह एक साल से उक्त महिला के संपर्क में था। रविवार की रात वह प्रेमिका के घर गया था और अगली सुबह उसकी फांसी से लटककर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के अनुसार, अभिषेक पहले बजाज फिनसर्व में कार्यरत था, लेकिन महिला के संपर्क में आने के बाद उसने नौकरी छोड़ दी और बैग बेचने का काम शुरू कर दिया। वह आमतौर पर शहर से बाहर रहता था और दुर्गा पूजा के अवसर पर ही जमशेदपुर लौटा था। अभिषेक मूल रूप से बिहार के छपरा जिले के उंचा कैतुका गांव का रहने वाला था, जबकि महिला पास के पड़ोस के गांव पांडेय टोला की निवासी है। महिला शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। कुछ माह पहले वह पति और बच्चों को छोड़कर जमशेदपुर आकर किराये के फ्लैट में रहने लगी थी।