• विद्युत लोड बढ़ने के कारण नया ट्रांसफार्मर लगाया गया, स्थानीय लोगों ने किया आभार व्यक्त

फतेह लाइव, रिपोर्टर

उलीडीह रामकृष्ण कॉलोनी में शनिवार को 200 केवीए का नया विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया. यह कदम जद (यू) उलीडीह थाना समिति की अनुशंसा पर उठाया गया था, क्योंकि इलाके में विद्युत लोड बढ़ने के कारण पुराने 50 केवीए के ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई में अस्थिरता आ रही थी. जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह मंडल ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिलकर इस समस्या को उठाया था और उनके प्रयासों से यह नया ट्रांसफार्मर लगाया गया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भारत की निर्णायक कार्रवाई से डरा पाकिस्तान, मित्र देशों का आभार : अंकित आनंद

जद(यू) नेताओं की सक्रियता से क्षेत्रवासियों को मिली राहत

स्थानीय लोगों ने जद (यू) नेताओं का आभार व्यक्त किया और इस पहल के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. इस मौके पर जद (यू) उलीडीह थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह, पूर्वी सिंहभूम जिला प्रवक्ता आकाश शाह, महामंत्री मनोज गुप्ता, शंकर बनर्जी और उपाध्यक्ष संजय सिंह सहित अन्य नेता उपस्थित थे. इस नए ट्रांसफार्मर से इलाके में बिजली सप्लाई में सुधार आने की उम्मीद जताई जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version