प्रधानाध्यापक ने कहा यह पर्व समाज में प्रेम सुरक्षा और विश्वास की भावना को प्रकट करता है
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कालीमाटी आजाद बस्ती, जेम्को में आज रक्षाबंधन का पावन पर्व पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, रक्षाबंधन पर छात्र-छात्राओं ने स्पीच दिया जिसके पश्चात छात्राओं द्वारा राखी बांधने की रस्म निभाई गई। सभी उपस्थित जनों ने इस पर्व की महत्ता को समझा और इसे भारतीय संस्कृति की एक अनुपम परंपरा बताया।
प्रधानाध्यापक धनंजय श्रीवास्तव ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व केवल भाई-बहन के रिश्ते तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में प्रेम, सुरक्षा और विश्वास की भावना को भी प्रकट करता है।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे सफल बनाया। कार्यक्रम के अंत में मिठाइयों का वितरण किया गया और सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं।
मौके पर राकेश सिंह, अंजू वर्मा, करनदीप सिंह, रोहित कुमार, राधिका कुमारी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।