फतेह लाइव, रिपोर्टर
‘सुभाष, सावरकर ने देश को आजाद किया – गांधी ने नहीं’ लेखक इंजीनियर श्याम सुंदर पोद्दार, पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि सात्यकी अशोक सावरकर (वीर सावरकर के पौत्र) के द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि सात्यकी अशोक सावरकर ने कहा कि शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र की शिक्षा भी दी जानी आवश्यक है. हर घर सावरकर अभियान चलाया जा रहा है. विस्तार आप सभी को करना है. महासचिव श्याम सुंदर पोद्दार ने कहा कि सुभाष बाबू को वीर सावरकर द्वारा ही प्रेरणा मिली थी. इसी से इन लोगों ने अपने देश को स्वतंत्र कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वीर सावरकर से प्रेरित होकर सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज बनाई. सम्पूर्ण देशवासियों को इसे जानना चाहिए. विशिष्ट अतिथि गोविंद जैथलिया (कोलकाता) ने कहा कि बच्चों में सुसंस्कार स्थापित हो इसका प्रयास हम सभी को करना चाहिए. समारोह की अध्यक्षता व संचालन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद खंडेलवाल ने किया. कार्यकारी अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने कहा कि वीर सावरकर फाउंडेशन भारत विभाजन नरसंहार में मारे गए करोड़ों निरीह हिंदुओं को समर्पित संगठन है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर जिला कांग्रेस कमिटी ने आयोजित किया कार्यक्रम
इस शुभ अवसर पर भारी संख्या में कटक के गणमान्य लोगों के साथ ही जमशेदपुर के डॉ. पीके दत्ता भी उपस्थित थे. इसके अलावे देश विदेश के अनेक स्थानों में भी नेता जी की जयंती मनायी गयी. जिसमें मुख्य रूप से एके जिंदल, डॉ आरएस अग्रवाल, अनीता यादव, बिदेह नंदिनी चौधरी, मोती लाल शर्मा, राज कुमार सिंह, निशा वाणी, अंतर्यामी पांडा, शिव शंकर पाल, दुर्गा मुखोपाध्याय सुखेन मुखोपाध्याय, मेघाश्री मुखोपाध्याय, ओम प्रकाश अग्रवाल, केदार नाथ गोयल, रवि शंकर झा एवं आरती श्रीवास्तव आदि के नाम सम्मिलित हैं. इनके अलावे डॉ. संदीप डी मिश्रा, डाईबेटोलौजीस्ट, इन्डोक्राईनोलौजिस्ट, SCB medical college, कटक, उड़ीसा एवं डा. अरूणा आचार्या, नेफ्रोलौजिस्ट, किडनी रोग विशेषज्ञ, SCB मेडिकल, कटक, उड़ीसा भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे.