- रक्तदान शिविर में जमशेदपुर के कार्यकर्ताओं ने उत्साह से लिया भाग, 73 यूनिट रक्त संग्रहित
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर ब्लड बैंक, बिष्टुपुर में विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल सिंहभूम विभाग की ओर से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था. कार्यक्रम में जिले भर से विभिन्न प्रांत, विभाग और प्रखंड कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया. रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से लेकर संध्या 6 बजे तक चला, जिसमें कुल 73 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Jemco Accident – विधायक सरयू राय ने जूस पिलाकर तोड़वाया अमरेश का अनशन, मदद का दिया आश्वासन
कार्यक्रम में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के दौरान, शहीद किशन कुमार दुबे जी की माता, जगमाया देवी ने उपस्थित होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा, पश्चिमी विधानसभा के विधायक सरयू राय ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के वीर सैनिकों के सम्मान में रक्तदान महादान कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए. आनंद मार्ग के सुनील आनंद झा ने मानवता पर मार्गदर्शन दिया. इस कार्यक्रम में विभिन्न संगठन प्रमुखों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही, जिनमें सुजीत कुमार साहू, जनार्दन पांडेय, हरे राम ओझा, मुन्ना दुबे सहित भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा और हिंदू जागरण मंच के बलबीर मंडल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
समाज के विभिन्न वर्गों ने की रक्तदान में भागीदारी
कार्यक्रम में स्थानीय समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए, और उन्होंने रक्तदान में भाग लेकर इस नेक कार्य को और भी सराहा. यह शिविर शहीदों के प्रति सम्मान और मानवता की भावना को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था.