फतेह लाइव, रिपोर्टर.
विश्व हिन्दू परिषद जमशेदपुर महानगर के द्वारा तुलसी भवन बिस्टुपुर में माता सीता का प्राकाटया दिवस मनाया गया. विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, मातृ शक्ति, दुर्गा वाहिनी बहनो के द्वारा समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम में वक्ताओं ने माता सीता के महान वयक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला.
विहिप के विभाग मंत्री अरुण सिंह ने कहा कि भगवती सीता का प्राकट्य माँ भारती के मातृत्व, वात्सल्य और करुणा का प्रकटीकरण है. उनका सारा जीवन त्याग और समर्पण का अनुपम उदाहरण है. विहिप के जिला मंत्री ने माता सीता के विभिन्न नामो की महत्व के बारे में बताया विहिप के जिला उपाध्यक्षिका सबिता सिंह ने माता सीता के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा की उनकी भक्ति, शक्ति, प्रकृति, संस्कृति, शील, संयम, संस्कार, साहस, धैर्य, शौर्य, पतिवर्ता, करुणा, प्रेम एवं वात्सल्य अतुलनीय है विहिप जिलाध्यक्ष ने कहा की माता की लोक लीला हिन्दू नारियो के लिए एक आदर्श है. उनके आदर्शो, जीवन चरित्र से सीख लेकर भारतीय नारिया अपने जीवन को संवार सकती है.
साथ ही साथ कार्यक्रम के निमित्त सांगठनात्मक कार्यकर्ताओं को दायित्व भी दिया गया. इसके तहत सूरज कुमार मिश्रा बागबेड़ा प्रखंड बजरंग दल सह संयोजक, अर्चना सिंह मातृ शक्ति सह प्रमुख सोनारी प्रखंड, सबिता राय सह प्रमुख बिस्टुपुर को बनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद विभाग मंत्री अरुण सिंह, महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता, मंत्री चन्द्रिका भगत, कोषाध्यक्ष दीपक वर्मा, उपाध्यक्षिका सबिता सिंह, संयोजक चन्दन दास, सह संयोजक दीपक बजरंगी, सेवा प्रमुख जितेन्द्र प्रामाणिक, सह प्रमुख मनीष कुमार, सुरक्षा प्रमुख विवेक शर्मा, विद्यार्थी प्रमुख आर्यन तिवारी, दुर्गा वाहिनी सह संयोजीका मनुश्री, शोभा पाठक मुख्य रूप से उपस्थित थे.