फतेह लाइव, रिपोर्टर.
विश्व हिन्दू परिषद जमशेदपुर महानगर अंतर्गत साकची प्रखंड स्थित महालक्ष्मी मंदिर में मातारानी के समक्ष दुर्गावाहिनी स्थापना दिवस (दुर्गाष्टमी) और शस्त्रपूजन कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में विधिवत तरीके से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दुर्गाचालीसा पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में सनातन समाज में शस्त्रपूजन के परंपरा के अंतर्गत कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानीय सदस्यों द्वारा शस्त्रों का तिलक कर पूजन शास्त्र विदित मंत्रोच्चारण के साथ साथ सभी को भगवा वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
प्रांत दुर्गावाहिनी सह संयोजिका अरुणा दीदी द्वारा वर्तमान भारत में हिंदू समाज की बहन बेटियों के साथ षडयंत्र के तहत योजनाबद्ध तरीके हो रहे लव जिहाद और ईसाई मिश्नरी द्वारा शांतिपूर्वक तरीके से हो रहे धर्मांतरण का शिकार हिंदू महिलाओं की रक्षा करना और छोटे छोटे संस्कार केंद्र, सेवा केंद्र के माध्यम से बस्ती क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण पर कार्य करने पर बल दिया गया।
मां दुर्गा स्वयं शक्तिरूपा की प्रतीक है और मां दुर्गा स्वंय नारी समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जिससे हमें वर्तमान समाज में मौजूद असूरों का नाश करने को बल मिलता है। इसी कारण विश्व हिन्दू परिषद के महिला विंग को बल देने हेतू दुर्गाषटमी के दिन ही दुर्गावहिनी की स्थापना की गई और पूरे भारत वर्ष में लाखों बहनों व माताओं को दुर्गावाहिनी और मातृशक्ति से जोड़ा गया और महिलाओ का ये संगठन अपने *सेवा सुरक्षा और संस्कार* उद्देश्य के साथ पूरे देश में कई बहनों को लव जिहाद की शिकार होने से बचा चुकी है.
कई गांव शहरों मे धर्मांतरण का कार्य को रोकने मे सफल हुई है, इनके द्वारा कई बहने संस्कारशाला और संस्कार केंद्र चला रही है. जहां हिंदू समाज के बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ साथ चरित्र निर्माण और संस्कार निर्माण करने का कार्य दुर्गावाहिनी और मातृशक्ति लगातार कर रही है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा नारी समाज को दुर्गावाहिनी-मातृशक्ति से जुडने का आवाह्न किया गया।
कार्यक्रम में दुर्गावाहिनी प्रांत सह संयोजिका अरुणा सारंगी, जिला के अध्यक्ष अजय गुप्ता, मंत्री चंद्रिका भगत, बजरंगदल संयोजक मुन्ना दुबे, बजरंग दल सह संयोजक चंदन दास, बजरंग दल सह संयोजक दीपक बजरंगी, मातृशक्ति सह प्रमुख सविता सिंह जी, दुर्गा वाहिनी सह संयोजिका शोभा पाठक, प्रांत सत्संग टोली कुंती भारती विहिप के वरिष्ठ अभिभावक सुमन अग्रवाल, समाजसेवी शंभू सिंह, पूर्व सांसद आभा महतो, क्षत्रीय समाज की उपाध्यक्ष मंजू सिंह, साकची प्रखंड सदस्यगण संग कई प्रखंड से मातृशक्ति व दुर्गावाहिनी की सदस्यगण भी उपस्थित रहे।