फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड पर 29 सितंबर को विकास साहू उर्फ विकास गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में तुरियाबेड़ा निवासी उमेश दास, धीरज शर्मा उर्फ धीरज ठाकुर और छायानगर निवासी सुकु कर्मकार शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर दो हथियार, चार जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। सोमवार को एसएसपी किशोर कौशल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या की वजह आपसी रंजिश थी, जिसे उमेश दास ने अंजाम दिया।

झड़प के बाद की गई हत्या की योजना

एसएसपी ने बताया कि घटना से एक महीने पहले उमेश और विकास के बीच झड़प हुई थी, जिसके बाद उमेश ने विकास की हत्या की योजना बनाई। उसने अपने साथियों को इस योजना में शामिल किया। हत्या की योजना बनाने के लिए उमेश ने अपने घर में एकत्रित होकर रेकी की। जानकारी मिली थी कि विकास हर दिन सुबह 11 बजे गणेश सिंह के घर जाता था, इसलिए हत्या के लिए यही समय चुना गया।

इस घटना में कुल पांच लोगों को शामिल किया गया था, जिनमें से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version