फतेह लाइव, रिपोर्टर
यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा) संस्था के तत्वावधान में ग्राम सशक्तिकरण परियोजना के तहत तेंतला, नारदा और टँगराईंन पंचायतों के ग्राम प्रधानों और अन्य ग्राम सभा लीडरों के लिए रांची के लापुंग प्रखंड क्षेत्र में एक एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया. इस विजिट का उद्देश्य ग्राम सभा के लोकतांत्रिक मूल्यों को समझना, स्व-शासन को बढ़ावा देना और सफल ग्राम सभाओं से सीख लेकर अपने-अपने गांवों को सशक्त बनाना था. इस दौरान प्रतिभागियों को ग्राम माड़ी डारमी टोली, पंचायत डारी और प्रखंड लापुंग में कर्रा सोसायटी के सहयोग से ग्राम सभा की बैठक में भाग लेने का अवसर मिला.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसडीएम ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बैठक में ग्राम सभा की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं, सामुदायिक भागीदारी और पंचायत स्तर पर विकास कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू करने पर चर्चा की गई. ग्राम प्रधानों और लीडरों ने इस अवसर पर अपने-अपने गांवों की उपलब्धियों, चुनौतियों और अनुभवों को साझा किया. इस कार्यक्रम में युवा संस्था के जयप्रकाश साहू, सिकंदर, खेलराम माहली, शिवराम, युधिष्ठिर गोप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ग्राम प्रधानों और लीडरों ने संकल्प लिया कि वे अपने गांवों को और अधिक संगठित और सशक्त बनाएंगे. इस विजिट ने ग्राम प्रधानों को बेहतर प्रशासन और विकास योजनाओं को अपने गांवों में लागू करने के लिए प्रेरित किया और नए विचार साझा किए.