फतेह लाइव, रिपोर्टर.
विश्व जन सेवा ट्रस्ट की ओर से दुमकागोडा मे महिला किसानों के बिच मासिक चक्र जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य था कि काम करने वाली महिला किसान मासिक चक्र को लेकर जागरूक हो और समाज में फैले कुरीतियों से दूर हो सके और स्वास्थ्य के प्रती जागरुक हो।
महिला किसानों के बीच डॉ.मनीष झा के द्वारा प्रोजेक्ट बाला का बार-बार उपयोग किया जाने वाला पैड वितरण किया गया । महिलाएं यह पैड पाकर बहुत ही खुश हूई और इस कार्यक्रम के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के आयोजन मे निता ओर बिन्दिया ने सहयोग किया।