फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर शहर में विश्वकर्मा पूजा की धूम देखते ही बन रही है. शहर पूजा के रंग में सज धज कर तैयार हो रहा है. इसी क्रम जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक एवं ट्रेलर ऑनर्स एसोसिएशन ने कार्यालय प्रांगण में विश्वकर्मा पूजा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और रुपरेखा सार्वजनिक की.

इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन ट्रांसपोर्ट नगर यूनियन कार्यालय के प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से होगा. अध्यक्ष जसवीर सिंह शिरे ने बताया कि बुधवार 09:30 बजे सुबह विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त है एवं 1:00 बजे दोपहर के बाद भोग वितरण किया जाएग.

इसके बाद शुक्रवार को दोपहर 4:00 बजे ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग से लेकर सुवर्णरेखा नदी घाट तक झांकी एवं घोड़े, ऊंठ आदि के साथ भव्य रूप से नदी घाट में विसर्जन किया जाएगा. वहीं 20 सितम्बर शनिवार को संध्या 7:00 बजे से हमारे एसोसिएशन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें भोजपुरी की सुप्रसिद्ध कलाकार अक्षरा सिंह अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगी.

एसोसिएशन ने समस्त शहर वासियों से अनुरोध किया है कि अपनी उपस्थिति से हमें कृतार्थ करें. शहरवासी अक्षरा सिंह के कार्यक्रम का आनंद उठाएं.

प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष जसवीर सिंह, महासचिव मनीष सिंह, संरक्षक सतबीर सिंह सूमो, सह-सचिव प्रदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह, उपाध्यक्ष बिट्टू तिवारी एवं शक्ति सिंह तथा यूनियन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version