फतेह लाइव, रिपोर्टर.


विवेकानन्द इंटरनेशनल स्कूल में CISCE द्वारा अहमदाबाद में आयोजित नेशनल ताईक्वांडो टूर्नामेन्ट के रजत विजेता शेख जीशान के साथ नेशनल्स तक पहुँचने वाले तीन अन्य प्रतियोगियों , अफसरा परवीन, मो० इमरान तथा असीम रज़ा के साथ ताईक्वांडो प्रशिक्षक रोहित सिंह को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आज़ाद नगर थाना के ऑफिसर इन चार्ज राकेश कुमार उपस्थित थे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में मुख्तार आलम खान तथा शैलेन्द्र प्रसाद उपस्थित थे।
प्रधानाध्यापिका डॉ निधि श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया साथ ही स्कूल की अन्य गतिविधियों की भी जानकारी दी। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कई सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी तथा उन्हें ऐसी उपलब्धियां हासिल करने के लिये प्रोत्साहित किया। अपने सम्बोधन में मुख्तार आलम खान ने इस उपलब्धि और स्कूल की निरन्तर प्रगति के लिए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएंदी । कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन स्कूल की शिक्षिका लतिका द्वारा किया गया। कार्यक्रम में है स्कूल के बच्चे एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।