फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर शहर के युवाओं की सामाजिक संस्था वॉइस ऑफ़ ह्यूमैनिटी के द्वारा बढ़ती ठंड को देखते सड़को व फुटपाथों में खुले आसमानो के निचे सोने वाले सैकड़ों असहाय बूढ़े,बुजुर्गो व बच्चो के बीच देर रात तक टीम के युवाओ ने कंबल और स्वेटर का वितरण किया. संस्था ने इस अभियान को साकची, कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर, जुगसलाई, सिदगोड़ा, टेल्को, मानगो, डिमना, स्टेशन, परसुडीह व बारीडीह की सड़को पर घूम-घूम कर अभियान को चलाया.
इससे बढ़ती ठण्ड से ठिठुरते लोगो के चेहरे पर एक अलग खुशियां देखते ही बन रही थी. संस्था के संस्थापक हरि सिंह ने बताया की हर साल शहर में कड़ाके की ठण्ड के वजह से कई लोग अपनी जिंदगी गँवा देते हैं. इसी को देखते हुए संस्था के द्वारा इस अभियान को शुरू किया गया है, जो आगे भी लगातार चलाया जाएगा ताकि इस साल ठण्ड की वजह से किसी की मौत न हो.
कार्यक्रम में शामिल हरी सिंह राजपूत, संदीप, गगनदीप, मोहित, रौनक, महेश, बबलू, आशीष, सत्यम, अभिषेक, विकाश, गुरमीत, रोहित, रौशन, सोहन व अन्य लोग शामिल हुए।


