फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बर्मामाइंस थाना अंतर्गत कैरेज कॉलोनी में शुभम कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इधर, गुस्साए परिजन शव के पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर बर्मामाइंस थाना पहुंचे और थाना का घेराव कर प्रदर्शन करने लगे. परिजनों की मांग थी कि पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. परिजनों ने थाना परिसर में 15 मिनट तक हंगामा किया. हालांकि, पुलिस द्वारा जल्द ही गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ.
यह भी पढ़े : Jamshedpur Breaking : नामदाबस्ती गुरुद्वारा का चुनाव 11 अगस्त को, सीजीपीसी में लगी मोहर
बता दे कि मंगलवार देर रात मृतक शुभम अपने साथी साहिल दास समेत अन्य के साथ साहिल के घर पर शराब पी रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद बढ़ने के दौरान साहिल ने हथियार निकाला और शुभम के सिर पर गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. शुभम दशमेश ट्रांसपोर्ट में काम करता था.