- एमजीएम थाना क्षेत्र में हुई गिरफ्तारी, 6 लाख रुपये मूल्य के पाइप बरामद
- मामले की जांच में जुटी पुलिस, आरोपियों से पूछताछ जारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ाबांकी फुटबॉल मैदान से जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट के पाइप चोरी के मामले में पुलिस ने एक ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार किया है. ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपियों के ट्रक से जल जीवन मिशन योजना के करीब 6 लाख रुपये मूल्य के 90 पाइप बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए ट्रक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के भागलपुर गांव निवासी परशुराम प्रसाद और खलासी की पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी रविंद्र कुमार के रूप में हुई है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस चोरी में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त के निर्देशानुसार बागुनहातु बिहारी घाट में खनन टास्क फोर्स ने की औचक छापेमारी