फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के नरगा डैम में रविवार शाम दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. घटना उस वक्त हुई जब चार दोस्त नहाने के लिए डैम में गए थे. जानकारी के मुताबिक, करीब शाम 4 बजे गौरव सिंह (21) और अभिषेक कुमार (19) डैम में नहाने के लिए उतरे थे, जबकि दो अन्य दोस्त ऊपर खड़े थे. नहाते वक्त अचानक गौरव डूबने लगा, जिसे बचाने की कोशिश में अभिषेक भी डूब गया. अन्य दोस्तों ने इसकी सूचना घरवालों और पुलिस को दी, लेकिन रात होने के कारण पुलिस शव की तलाश नहीं कर पाई.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : बुंडू जंगल में बाघ के हमले से मवेशी की मौत
गोते खोरों की मदद से शव निकाले गए, पोस्टमार्टम के बाद भेजा गांव
सोमवार सुबह जब शव तैरते हुए दिखाई दिए, तो पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला और एमजीएम अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. दोनों मृतक उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के कासगंज मोहल्ला चौक के रहने वाले थे और जमशेदपुर में माचाबेड़ा में बांस का घर बनाने का काम करते थे. वे गोविंदपुर में रहते थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.