फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा प्रदेश कमेटी की घोषणा विगत 17 जनवरी को की गई. सिख समुदाय बाबूलाल मरांडी की इस कमेटी से नाखुश नज़र आया और इसकी सबसे बड़ी वजह है प्रदेश कमेटी में किसी भी सिख नेता को तरजीह न देना.
इस बाबत झारखंड की चर्चित सामाजिक और धार्मिक संस्था बीर खालसा दल के अध्यक्ष रविंदर सिंह रिंकू ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल.संतोष को ई-मेल करके इस पर पुनर्विचार करने का सुझाव दिया है.
रविंदर सिंह रिंकू ने कहा कि यह अत्यंत दुःखद है कि झारखंड प्रदेश कमेटी में किसी भी सिख प्रतिनिधि को जगह नहीं दी गयी. झारखंड में सिखों की करीब 400000 (चार लाख) की जनसंख्या है और उनका रुझान भी भारतीय जनता पार्टी की तरफ है, लेकिन सिखों को पूरी तरह से नजर अंदाज करना उचित नहीं लगा. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से इस पर संज्ञान लेते हुए सिख प्रतिनिधि को जगह देने की माँग की है.