फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका थाना क्षेत्र के सबरनगर में कौशल्या देवी (25) की हत्या उसी के पति धनुराम सबर ने कुल्हाड़ी से काटकर कर दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कौशल्या देवी शराब के नशे में थी. गुरुवार को पति खाना बनाने के लिए बार-बार दबाव बना रहा था. इसी लेकर आपस में विवाद उत्पन्न हुआ था.

यह भी पढे Jamshedpur : केंद्रीय ट्रेड यूनियनें आंदोलन करने की तैयारी में, मजदूर नेता राकेश्वर पांडे की अध्यक्षता में बनी रणनीति

गुस्से में आकर किया हमला
खाना नहीं बनाने पर धनुराम गुस्से में आ गया और कुल्हाड़ी से पत्नी पर हमला कर दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर पत्नी का घर पर ही ईलाज करवा रहा था.

दम टूटने के बाद लेकर पहुंचा सदर अस्पताल
बताया जा रहा है कि घटना गुरुवार की है, लेकिन जब पत्नी ने दम तोड़ दिया तब धनुराम उसे लेकर खासमहल के सदर अस्पताल पहुंचा हुआ था. यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद ही मृत घोषित कर दिया.

कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पोटका पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी को कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया. पोटका थाना प्रभारी समीर कुमार तिर्की आरोपी धनुराम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पूछताछ में उसने बताया था कि खाना नहीं बनाने के कारण पत्नी की हत्या की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version