फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में पहली बार एक ऐसा काव्य सम्मेलन होने जा रहा है जहां हिंदी के साथ भोजपुरी में कविता की प्रस्तुति होगी. जमशेदपुर के को-ऑपरेटिव कॉलेज में रविवार को शाम 4 बजे से “पलाश” भावों के रंग और शब्दों की महक के साथ कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस कवि सम्मेलन में शहर की प्रसिद्ध कवित्री ज्योत्सना अस्थाना, निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी, कवि डॉ लक्ष्मण प्रसाद, कैलाशनाथ शर्मा गाजीपुरी और युवा कवि वरुण प्रभात अपनी कविता से फिजा को रंगीन बनाएंगे.
बाल कवि भी प्रस्तुत करेंगे अपनी कविता
इस कवि सम्मेलन में जहां शहर के प्रसिद्ध और वरीय कवि अपनी कविता से समा बांधेगे वहीं बाल कवि भी अपनी होली पर आधारित रचना से समा रंगीन करेंगे. इसमें विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर के बच्चे कविता प्रस्तुत करेंगे. इसमें रीया शर्मा, सुरभि कुमारी और भाग्यश्री शामिल है.
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह, समाजसेवी पूरबी घोष और प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज शामिल होंगे.