फतेह लाइव रिपोर्टर
जमशेदपुर से जुस्को यूनियन कमेटी मेंबर सुखविंदर सिंह गिल अब राजनीति में नई पारी शुरू करेंगे. कई गुरुद्वारा समिति धार्मिक एवं सामाजिक संगठन से जुड़े सुखविंदर सिंह गिल इलेक्ट्रिकल विभाग में 33 साल सेवा देने के बाद रिटायर हुए हैं. जुस्को प्रबंधन की ओर से उनके लंबी सेवाओं की सराहना करते हुए प्रतीक चिन्ह एवं गुलदस्ता भेंट किया गया. वहीं बारीडीह आवास पहुंचने पर उनकी आरती उतारी गई और घर में स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह, अध्यक्ष करतार सिंह, सुखविंदर सिंह, निर्मल सिंह, हरभजन सिंह गिल, हरजिंदर सिंह रिंकू, बारीडीह हाई स्कूल के एल्यूमिनी अमरजीत सिंह, बसंत कुमार मिश्रा, विजय शंकर मिश्रा आदि रहे.
इसे भी पढ़ें : Seraikela : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत
सुखविंदर सिंह गिल अब पूरा अपना समय समाज के आदिवासी, वंचित, पिछड़े लोगों के उत्थान हेतु लगाएंगे और इसके लिए उन्होंने राजनीति में कदम रखने का फैसला किया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव एवं उनकी धर्मपत्नी कमलजीत कौर गिल ने बताया कि विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से रविवार के शाम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.