फतेह लाइव, रिपोर्टर.

राष्ट्रीय सिख सभा के संयोजक एवं अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने धनबाद के प्रिंस खान की धमकी को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि क्या इस देश में अब गुंडे और असामाजिक तत्व तय करेंगे कि किसे चुनाव लड़ना है अथवा नहीं? अधिवक्ता ने कहा कि प्रिंस खान की धमकी की गहन जांच पड़ताल होनी चाहिए और धमकी देने वाले को उसके सही मुकाम पर भेजा जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं करने पर सीतारामडेरा थाना प्रभारी लाइन क्लोज 

देश में लोकतंत्र है संविधान का राज है और देश के प्रत्येक नागरिक जिसने अपनी आयु 25 साल पूरी कर ली है वह लोकसभा और विधानसभा चुनाव में लड़ने का अधिकार रखता है. जो संस्थाएं इस चुनावी मौसम में अभी सामंतवाद और जातिवाद का आरोप लगा रही हैं, संस्थाओं से जुड़े लोग इनके आगे पीछे घूमते रहते थे. यहां धनबाद प्रशासन पर सवाल खड़ा होता है कि किस तरह से प्रिंस खान की इतनी हिम्मत हुई कि वह एक जनप्रतिनिधि को फोन पर धमका सके. प्रशासन के हाथ किसने बांध रखे हैं और कौन प्रिंस खान का संरक्षक है? इसे बेनकाब किया जाना चाहिए.

 

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version