फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर स्थित टेल्को क्षेत्र के जेम्को मैदान में विगत 40 वर्षों से जो पेड़ लगे थे शुक्रवार को 40 पेड़ों को जड़ से ध्वस्त कर दिया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर आकर काम बंद करवा दिया. काम बंद की सूचना पाकर कंपनी प्रबंधन की टीम पहुंची. वहां उपस्थित लोगों ने कहा कि पेड़ काटने से पहले वन विभाग की लिखित परमिशन दिखाइए. तब पेड़ों को काटिए अन्यथा छोड़ दीजिए. वहां उपस्थित लोगों ने कहा की कंपनी प्रबंधन पेड़ इसलिए काट रही है, क्योंकि इसको मेन रोड बनाना है. वहां उपस्थित महिला ने कहा की इतनी बड़े क्षेत्र की आबादी में या सिर्फ एक ही खेल मैदान है, जो टाटा प्रबंधन द्वारा इसकी घेराबंदी जारी है. साथ ही उन्होंने कहा की वन विभाग की परमिशन दिखाइए अन्यथा पेड़ों को काटना बंद कीजिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : फिर रुकी पश्चिम बंगाल से आलू की आवक, सरकार ले संज्ञान – अनिल मोदी