फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































सलगाझुड़ी स्टेशन में ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला गिरने से घायल हो गई. घटना के बारे में घायल महिला रूपाली हांसदा के जीजा लरूक बास्के ने बताया कि वे चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर थान्तर्गत कालाझुडी के रहने वाले है. रूपाली मूलता धालभूमगढ़ की रहने वाली है. इसका एक बच्चा है और पति द्वारा छोड़ दिए जाने के कारण वह उसके परिवार के साथ ही रहती है.
सुबह 9:00 बजे वह अपना घर धालभूमगढ़ जाने के लिए टाटा खड़गपुर ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी. इसी बीच ट्रेन खुल जाने से सीढ़ी से फिसल कर गिर गयी, जिससे उसका एक पर कट गया. इधर घटना घटते ही ट्रेन को रोका गया और उसे ट्रेन और पटरी के बीच से निकलकर जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेजा गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है