फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पोटका प्रखंड अंतर्गत शंकरदा पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र शंकरदा में विश्व स्वास्थ दिवस मनाया गया. इस अवसर पर डालसा के पी एल वी चयन कुमार मंडल द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को अपने स्वास्थ के प्रति हमेशा सचेत रहने की सलाह दिया गया. अगर किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई बीमारी हो या फिर किसी को सांप या कुत्ता काट ले तो झाड़ फूंक में विश्वास ना कर तत्काल डॉक्टर के पास ले जाने की सलाह दी गई. आए दिन समाचार पत्र में देखा जाता है कि “झाड़ फूंक के चक्कर में मरीज की जान चली जाती है. समय पर इलाज होता तो ठीक हो सकता था. पी एल वी डोबो चकिया ने सभी को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया. क्योंकि ज्यादातर बीमारी हमारे घर के अड़ोस पड़ोस से गुजरने वाली नाली के गंदा पानी से गंदे कपड़े के इस्तेमाल से बासी या बिना ढके हुए भोजन के खाने से, खुले में  शौच करने जैसे कारणों से बीमारी फैलती है.

इसे भी पढ़े : Jamshedpur : गोलमुरी में टीबीसी क्लब 16 वर्षों से आयोजित कर रहा है इफ्तार पार्टी

सभी को नियमित व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया

पी एल वी छाकु माझी अपने वक्तव्य में सभी को नियमित व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया. सीएचओ सरिता तीयू ने अपने वक्तव्य में उपस्थित महिलाओं को तीन प्रकार के कैंसर के संबंध में बताया जैसे स्तन कैंसर,बच्चादानी का कैंसर तथा खैनी, तंबाकू, गुटखा आदि के खाने से मुह में होने वाले कैंसर के बारे में बताया. माहवारी के समय किशोरियों से उसकी मां को उस विषय पर बेझिजक बात करने को कहा. मौके पर सेविका बबिता भकत, स्वास्थ समिति के अध्यक्ष तापस कुमार गोप, स्वास्थ सहिया जयंती भकत आदि मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version