फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलमुरी में पिछले 16 वर्षों से रमजान के मौके पर लगातार गोलमुरी मुस्लिम बस्ती में टीबीसी क्लब के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है. इस साल भी रमजान के महीने में क्लब के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन गोलमुरी किया गया, जिसमें जमशेदपुर के अलग अलग हिस्सों से आये लोगों ने हिस्सा लिया.
वहीं क्लब के सदस्य शाही आदिल ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हज़ारो की संख्या में लोग यहां इफ्तार पार्टी में शामिल हुए है और सभी के सहयोग से ये कार्यक्रम का आयोजन क्लब पिछले 16 वर्षो से लगातार कर रहा है. आने वाले समय मे टीबीसी क्लब के लोग और भी भव्य तरीके से इफ्तार पार्टी का आयोजन करेंगे.
इस आयोजन को सफल बनाने मे क्लब के अध्यक्ष मो. शादाब, खतिब खान (टिंकू), मो नाज़िर, शारिब, वाहिद, खतीब, दानिश, शौएब, नाज़मी, अफ़रोज़, जावेद, एहतेशाम, राहिल, राजा, ज़िदान आदि का सहयोग रहा.