• छात्रों, कर्मचारियों व परिजनों के लिए उपलब्ध कराए गए विशेष हेल्थ पैकेज, 215 प्रतिभागियों ने लिया लाभ

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआइ-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने सामुदायिक स्वास्थ्य और समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए टाटा 1एमजी के सहयोग से दो दिवसीय विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. इस शिविर का आयोजन एक्सएलआरआइ की स्टूडेंट वेलबिइंग कमेटी के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत 5 जुलाई 2025 को एक्सएलआरआइ और टाटा 1एमजी के बीच एमओयू हस्ताक्षर के साथ हुई, जिसके बाद स्वास्थ्य शिविर की विधिवत शुरुआत की गई. शिविर में कुल चार नॉन-फास्टिंग हेल्थ पैकेज (499 रुपये से 1999 रुपये तक) उपलब्ध कराए गए, जिनमें सीबीसी, एचबीए1सी, थायरॉइड, लिपिड प्रोफाइल जैसी अहम जांचें शामिल थीं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई के शताब्दी वर्ष की भव्य शुरुआत, शिव महापुराण कथा का होगा आयोजन

स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की दिशा में एक्सएलआरआइ की अहम पहल

इस शिविर में कुल 215 लोगों ने भाग लिया, जिनमें छात्र, शिक्षक, कर्मचारी, उनके परिजन और सुरक्षा कर्मी शामिल थे. संस्थान ने विशेष रूप से सभी प्रथम वर्ष के छात्रों और सिक्योरिटी स्टाफ के लिए 499 रुपये वाला बेसिक हेल्थ पैकेज निःशुल्क उपलब्ध कराया. इस मौके पर डीन एडमिन डॉ. फादर डोनाल्ड डीसिल्वा, एस.जे. ने कहा कि एक्सएलआरआइ में हम शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी सर्वोपरि मानते हैं. उन्होंने कहा कि टाटा 1एमजी के साथ यह साझेदारी हमारे समग्र दृष्टिकोण का प्रतीक है, जिससे एक स्वस्थ और जागरूक समुदाय का निर्माण संभव है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version