फतेह लाइव, रिपोर्टर.
XLRI जमशेदपुर में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता Ensemble-Valhalla के दूसरे दिन भी बीआईटी सिंदरी के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। ग्रुप डांस प्रतियोगिता “मचाएंगे” में कुल 6 टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा थी, जिसमें आर्ट्स क्लब की कोरियो टीम के अद्भुत तालमेल और जोश से भरी प्रस्तुति ने दर्शकों और जजों का दिल जीत लिया और उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें रनर-अप का खिताब दिलाया।
इस जीत पर आर्ट्स क्लब के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. घनश्याम ने बधाई दी और इसे छात्रों की मेहनत का परिणाम बताया। टीम ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. पंकज राय, प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. घनश्याम, जनरल वार्डन आर.के. वर्मा, पूर्व छात्रों, सीनियर्स और बैचमेट्स को दिया।
यह जीत बीआईटी सिंदरी के छात्रों की अद्वितीय प्रतिभा और समर्पण का प्रतीक है।