फतेह लाइव, रिपोर्टर.
एक्सएलआरआइ जमशेदपुर के ह्यूमन पोटेंशियल सेंटर ‘टीम सामर्थ्य’ की ओर से विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को में अपनी फ्लैगशिप पहल ‘करियर कंपास’ का आयोजन किया. यह करियर गाइडेंस सत्र विशेष रूप से कक्षा 12 के उन छात्रों के लिए डिजाइन किया गया था, जो अभी अपनी बोर्ड परीक्षाओं और भविष्य के करियर के सबसे महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं.

सत्र में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. टीम सामर्थ्य के सदस्यों ने पारंपरिक इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, मैनेजमेंट के साथ-साथ उद्योग 4.0 के युग में उभर रहे नये करियर विकल्पों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, सस्टेनेबिलिटी मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, साइबर सिक्योरिटी और उद्यमिता से संबंधित करियर के बारे में विस्तार से बताया. छात्रों को यह समझाया गया कि आज का करियर चुनना केवल मार्क्स या रैंक की दौड़ नहीं, बल्कि अपनी रुचि, क्षमता और मूल्यों के साथ तालमेल बिठाना है.
यह सत्र पूरी तरह इंटरएक्टिव था. छात्रों ने बेझिझक जेइइ, नीट, क्लैट, सीयूइटी के अलावा जैट, कैट जैसे मैनेजमेंट एंट्रेंस, विदेश में पढ़ाई के अवसर, स्कॉलरशिप, गैप ईयर का सही उपयोग और करियर में असफलता से उबरने जैसे विषयों पर खुलकर चर्चा हुई. कई छात्रों ने बताया कि उन्हें पहली बार यह समझ आया कि “सुरक्षित करियर” और “सही करियर” में फर्क होता है. स्कूल की प्रिंसिपल ने सत्र की सराहना की. टीम सामर्थ्य साल भर जमशेदपुर के विभिन्न स्कूलों में ‘कैरियर कंपास’ सत्र आयोजित करती है. इसका उद्देश्य छोटे शहरों के मेधावी छात्रों तक उच्च गुणवत्ता वाला करियर मार्गदर्शन पहुंचाना है, ताकि महानगरों के बच्चों से वे किसी भी मामले में पीछे न रहें.



