पोटका विधायक संजीव सरदार एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने दी शुभकामनाएं
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची कालीमाटी रोड में यश मूवीज फोटोग्राफी के स्टूडियो का उद्घाटन किया गया. सर्वप्रथम स्टूडियो में सुखमनी साहिब का पाठ हुआ. उसके उपरांत साकची गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी साहिब ने अरदास की. इस मौके पर पोटका के विधायक संजीव सरदार, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, चेयरमैन दमनप्रीत सिंह, आग़ाज़ के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, समाजसेवी तनवीर एहसान, चंचल भाटिया, विमल बैठा, राजदीप सिंह, सिमरन भाटिया ने स्टूडियो पहुंच कर स्टूडियो के जसकरण सिंह को बधाई सह शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर जसकरण सिंह ने आए सभी अतिथियों को यश मूवीज का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
जैसा कि ज्ञात है 1987 से कमलजीत सिंह फोटोग्राफी का काम कर रहे हैं. अब उनके बेटे जसकरण सिंह ने कार्य को आगे बढ़ाते हुए नए उपकरण और नई तकनीक से फोटोग्राफी के साथ जोड़ा है.
जसकरण सिंह ने अल्टीमेट फिल्म सिटी गुजरात से कोर्स भी किया है. वो विवाह, जन्मदिन,कॉरपोरेट इवेंट, प्री वेडिंग शूट समेत फोटोग्राफी और वीडियो शूट के सभी कार्य करते है.
आज मुख्य रूप से यश मूवीज फोटोग्राफी के कमलजीत सिंह, जसकरण सिंह, मोहित सलूजा, सुखविंदर सिंह, युवान सुलेजा, युविका सुलेजा, जगजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह एवं परिवार के सदस्य उपस्थित रहे.