फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के भक्ति नगर स्थित कंपनी क्वार्टर में ग्रिल चोरी करते युवक को मकान मालिक ने रंगे हाथ पकड़ा है. इस दौरान मकान मालिक का ग्रिल काट रहे युवक के साथ उठा पटक भी हुई है जिसमें मकान मालिक घायल हो गया है. घटना दिन के 2:00 बजे की है जब कंपनी क्वार्टर L4/ 65 के रहने वाले हेमंत नाग बाजार गए हुए थे इसी दौरान आस पड़ोस के लोगों ने सूचना दी कि उसके घर में तीन चार युवक घुस आए हैं और ग्रिल को तोड़ के ले जाने का प्रयास कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विश्व रेड क्रॉस दिवस : रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर आयोजित
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस, युवक को ले गई थाना
इसके बाद वह घर पहुंचा तो देखा कि विकास कुमार मुखिया नामक युवक अपने दो-तीन साथियों के साथ ग्रिल को तोड़ रहा है. इसके बाद उसने उन लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जिसमें तीन लोग भाग गए और विकास कुमार को धर दबोचा गया. इस बीच दोनों के बीच उठा पटक में हेमत नाग घायल हो गया जिसकी सूचना बर्मामाइंस थाना को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और विकास को अपने साथ ले गई. वहीं घायल हेमंत का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया.