फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के कपाली थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी को हल्की चोटें आई हैं। मृतक की पहचान रोशन कुमार के रूप में हुई है, जो सोनारी, जमशेदपुर का निवासी था। उनके पिता का नाम स्व. सत्येंद्र कुमार बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रोशन कुमार कपाली में मुर्गा की दुकान चलाते थे। सोमवार रात वह दुकान बंद कर अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उत्सव रेस्टोरेंट के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही रोशन कुमार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी पत्नी किसी तरह संभल गई, हालांकि उसे भी हल्की चोटें आई हैं। घटना को देख आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही कपाली ओपी पुलिस सब इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम के नेतृत्व में दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और रोशन कुमार को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों का आवागमन लगातार बढ़ रहा है, जिससे आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की तलाश में जुटी है।

