फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत मानगो पुल के पास सोमवार शाम स्थानीय लोगों ने मोबाइल छीनकर भाग रहे एक युवक को पकड़ा. तलाशी के दौरान युवक के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए. स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति पैदल जा रहा था तभी रास्ते में एक युवक उसका मोबाइल छीनकर भागने लगा. हालांकि स्थानीय लोगों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. पहले तो युवक की पिटाई की गई और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.